इटावा ब्रेकिंग : - किसान की झोपडी में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मची अफरा तफरी

*इटावा ब्रेकिंग*

👇👇👇👇👇

*रात के सन्नाटे में उठी लपटें, झोपडी में लगी आग ने उजाड़ा आशियाना*


➡️  किसान की झोपडी में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

➡️ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मची अफरा तफरी

➡️ मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते किसान की झोपडी में लगी आग, वजह नहीं हो सकी साफ

➡️भरथना तहसील क्षेत्र के एक गांव का है पूरा मामला, सूचना पर देर रात पहुंची डायल 112 की टीम

➡️ करीब आठ दिन से पत्नी की तबियत खराब होने के चलते अपने रिश्तेदार के यहां  रह रहा था ग्रह स्वामी, पड़ोसियों ने फोन कर दी जानकारी 

➡️गृह स्वामी के अनुसार उक्त घटना में अनाज, कपड़े समेत गृहस्थी का तमाम सामान जलकर हुआ खाक

➡️सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंची, फिलहाल आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने