करहल /मैनपुरी
🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸
*पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज को सस्पेंड की चर्चाओं ने राजनैतिक माहौल में आई गर्मी*
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
*करहल विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिको व सपा कार्यकर्ताओं ने आज कुछ इस तरह से अपनी नाराजगी की जाहिर*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
*पूर्व प्रधान संजीव कुमार बरनाहल का मानना है कि किसी के भी फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के अकाउंट को सस्पेंड कर उसे दिलों से दूर नहीं किया जा सकता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट के सस्पेंड किया जाना न्याय संगत नहीं है*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*बरनाहल ब्लाक प्रमुख नीरज यादव का कहना है कि देश प्रदेश की विपक्षी पार्टियों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बढ़ते जनाधार से भयभीत है फेसबुक के माध्यम से जन समस्याओं की आवाज उठाने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक एकाउंट सस्पेंड कर उनकी लोकप्रियता को नहीं दबाया जा सकता*
🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵
*फौजी नवोदयन अल्केश सिकेरा का मानना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता के दिलों पर राज करने बाले समाजवादी बेमिसाल राज नेता हैं फेसबुक एकाउंट सस्पेंड की राजनीति ओछी मानसिकता का उदाहरण है*
❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️❇️
*सामाजिक कार्यकर्ता आशीष यादव का कहना कि किसी भी एकाउंट को सस्पेंड किया जाना या उससे जानबूझकर छेड़छाड़ किया जाना गलत है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक एकाउंट सस्पेंड होने की जानकारी से उनके समर्थक मायूस हैं ऐसे में फेसबुक को अपनी विश्वसनीयता कायम बनाये रखने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक एकाउंट को बहाल करना चाहिए*
🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸🪸
*बताते चलें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक के इस पेज से करीब 80 लाख लोग जुड़े थे। अब ये तकनीकी खामी है या कोई और मामला है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।*
🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐
*बहरहाल अभी तक इस मामले में मेटा या मेटा इंडिया की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फेसबुक ने कोई वॉर्निंग दी थी या नहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है।अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सर्च करने पर एक विंडो खुलकर सामने आती है। जिसमें लिखा है- "यह कंटेंट अभी उपलब्ध नहीं है। आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि इसके ओनर ने इसे केवल लोगों के एक छोटे समूह के साथ शेयर किया है, बदल दिया है कि इसे कौन देख सकता है या इसे हटा दिया गया है।"*
🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷