भोगांव जीटी रोड पर मृत गोवंश 12 घंटे से पड़ा कुत्ते नोचते रहे शव, जिम्मेदार बने अनजान
कुरावली। भोगांव जीटी रोड अंडर बाईपास के किनारे गुरुवार को एक मृत गोवंश पड़ा मिला। सड़क किनारे पड़े इस गोवंश के शव को आवारा कुत्ते लगातार नोच-नोचकर खाते रहे। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों को न केवल दुर्गंध का सामना करना पड़ा, बल्कि दृश्य देखकर आक्रोश भी जताया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला लोगों की चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मृत गोवंश का शरीर खुले में पड़ा है और कुत्ते उसे खा रहे हैं। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं कि जब सरकार बार-बार मृत गोवंश का सही तरीके से अंतिम संस्कार करने की बात करती है, तो फिर जमीन पर हकीकत इतनी लापरवाह क्यों है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत गोवंश के पड़े रहने से क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसके बावजूद 12 घंटे बीत जाने तक न नगर पंचायत और न ही किसी संबंधित विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को हटाने की जहमत उठाई।
लोगों ने गौ रक्षा संगठनों की सक्रियता पर भी सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि जीवित गोवंश को लेकर राजनीति तो खूब होती है, लेकिन मृत गोवंश के सम्मानजनक अंतिम संस्कार के मामले में सभी चुप्पी साध लेते हैं।