बकेवर इटावा: युवा टेसू समिति बकेवर के तत्वाधान में विशाल टेसू की बारात 7 अक्टूबर मंगलवार को बकेवर भ्रमण करेगी। जिसमें सनातन संस्कृति में विधि विधान से झेंझी के साथ विवाह सम्पन्न कराया जायेगा

*बकेवर इटावा।*
युवा टेसू समिति बकेवर के तत्वाधान में विशाल टेसू की बारात 7 अक्टूबर मंगलवार को बकेवर भ्रमण करेगी। जिसमें सनातन संस्कृति में विधि विधान से झेंझी के साथ विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
युवा टेसू समिति बकेवर के अध्यक्ष दीपाशुं कक्का व संयोजक प्रवेश शर्मा लल्ला, राघव गुप्ता ने बताया कि सार्वजनिक सहयोग से टेसू की बारात मां भगवती गेस्ट हाउस से सायंकाल 7 बजे से प्रारंभ होकर नगर की भरथना रोड,औरैया रोड,इटावा रोड पर भ्रमण करेगी। वहीं टेसू का झेंझी के साथ सनातन धर्म की परम्परा अनुसार रथ,बैण्डबाजा, घोङे से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कस्बे के मुख्य चौराहे के पास सम्पन्न कराया जायेगा। जहां टेसू‌ बारातियों का कस्बे के व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा स्वागत ‌किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने