नकली डीएपी खाद का बड़ा भंडार पकड़ा /दो गोदाम सीज, पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई

*नकली डीएपी खाद का बड़ा भंडार पकड़ा /दो गोदाम सीज, पुलिस व कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई*
कासगंज। 

जिले में कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। मथुरा-बरेली हाईवे पर कलेक्ट्रेट के सामने चेकिंग के दौरान एक पिकअप लोडर वाहन से भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद बरामद हुई। जांच में खुलासा हुआ कि यह खाद सोरों क्षेत्र के गोदामों से लाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे सदर एसडीएम संजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र, तहसीलदार बलवंत सिंह और सोरों शहर इंचार्ज सुमित त्रिपाठी टीम के साथ हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मैक्स पिकअप (संख्या यूपी 87 टी 1308) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें डीएपी खाद की कई बोरियां मिलीं। चालक आकाश निवासी सोरों से खाद के बिल व संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक जांच में खाद संदिग्ध पाई गई। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह खाद सोरों रेलवे फाटक से करीब दो सौ मीटर आगे कछला रोड स्थित गोदाम से भरी गई थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और गोदाम स्वामी जगदीश पुत्र गोरीशंकर के यहां छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकली खाद और खाद तैयार करने की सामग्री बरामद हुई। आगे की कार्रवाई में टीम ने बदरिया और नगला बंजारा स्थित दो और गोदामों से भी नकली खाद का बड़ा स्टॉक जब्त किया। बताया गया कि यह गोदाम विकास पत्र स्वामी राम चेतन पुरी निवासी नगला बंजारा की भूमि पर किराए पर लिए गए थे। सभी गोदामों को सील कर दिया गया है। फिलहाल वाहन सहित खाद को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल जारी है। पुलिस और कृषि विभाग इस नेटवर्क के पीछे शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसानों को ठगने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने