*आज दिनांक 03.10.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मैनपुरी के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया आज 43 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई तथा 02 पत्रावली पर विदा की गई*।
1. सीता देवी पुत्री इंद्रपाल सिंह निवासी तिलीयानी थाना बेवर जिला मैनपुरी की शादी अनुज पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम धोबा थाना एलाऊ जिला मैनपुरी के साथ 3 जून 2012 को हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। दोनों पक्ष आपसी विवाद के कारण काफी परेशान थे और आज इस केंद्र पर उपस्थित हुए दोनों पक्षों का विवाद छोटी-छोटी बातों को लेकर था दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया तो साथ-साथ रहने को राजी हुए अतः दोनों पक्षों की सहमति से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस केंद्र से साथ-साथ विदा किया गया।
2.नीरू पुत्री रमेश निवासी ग्राम दशरथपुर पोस्ट गढ़िया गोविंदपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी की शादी संजू पुत्र भगवान दास निवासी पहाड़पुर पोस्ट कोसमा थाना घिरोर जिला मैनपुरी के साथ 4 अप्रैल 2017 को हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी दोनों पक्ष आपसी विवाद के कारण लगभग 15 दिन से अलग-अलग रह रहे थे दोनों पक्षों को आज इस केंद्र पर बुलाकर उनके बीच के गिले शिकवे दूर किए गए और समझाया बुझाया गया तो दोनों साथ-साथ रहने को राजी हुए अतः दोनों पक्षों की सहमति से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस केंद्र से साथ-साथ विदा किया गया तो दोनों पक्षों ने इस केंद्र का आभार व्यक्त किया।
*इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र श्रीमती हेमलता सिंह, श्री रामकिशन यादव , मुजम्मिल मिर्जा , श्रीमती मंजूषा चौहान, श्रीमती ममता चौहान,हेड कांस्टेबल कल्यान सिंह,महिला हेड कांस्टेबल कुसुम, उपस्थित रहे*।