सैफई: पत्रकारों और वीआईपी मरीजों के इलाज हेतु के.बी. अग्रवाल को बनाया गया समन्वय अधिकारी

*सैफई: पत्रकारों और वीआईपी मरीजों के इलाज हेतु के.बी. अग्रवाल को बनाया गया समन्वय अधिकारी*


सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई ने पत्रकारों और वीआईपी मरीजों के चिकित्सीय उपचार और भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ने तत्काल प्रभाव से श्री के.बी. अग्रवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (मो. 9457262819) को इसका समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है।

निर्देशों के अनुसार, पत्रकारों और वीआईपी मरीजों को सबसे पहले समन्वय अधिकारी श्री के.बी. अग्रवाल से संपर्क करना होगा। यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह (मो. 9457879726) से संपर्क किया जा सकता है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर डॉ. रमाकान्त यादव, प्रति कुलपति (मो. 9415181190) से सम्पर्क किया जा सकता है।

कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों, चिकित्सा अधीक्षक, सीएमओ/एमओ, कुलसचिव, संबंधित अधिकारीगण, चीफ नर्सिंग अधीक्षिका और मीडिया प्रभारी को आदेश की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। यह व्यवस्था पत्रकारों और वीआईपी मरीजों को समय पर और व्यवस्थित चिकित्सीय सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने