फर्रुखाबाद में एक कोचिंग सेंटर में जोरदार धमाका हुआ। चल रही क्लास के दौरान हुए इस धमाके में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा समेत पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए

*फर्रुखाबाद में एक कोचिंग सेंटर में जोरदार धमाका हुआ। चल रही क्लास के दौरान हुए इस धमाके में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा समेत पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।*
*धमाके की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई और कोचिंग सेंटर में भगदड़ हो गई।*

सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट द सन क्लासेज लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर संचालित है। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे इसके बाहर  जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि जिस भवन में कोचिंग सेंटर संचालित था वह हिल गया। भवन में रखा फर्नीचर, बाहर लगा टीनशेड, खंभा आदि गिर गए। टीनशेड में खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास रखे लकड़ी के खोखों में नुकसान हुआ। धमाका होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। 

घटना में 26 वर्षीय आकाश सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। कोचिंग पढ़ रही छात्रा व पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने अन्य घायलों को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर 25 वर्षीय आकाश कश्यप व 11 वर्षीय रिदम यादव को रेफर कर दिया गया। आकाश कश्यप ने कानपुर ले जाते समय कमालगंज के निकट दम तोड़ दिया। लोहिया अस्पताल में गांव निनौआ निवासी कक्षा पांच का छात्र अभय, सेंट्रल जेल के निकट निवासी कक्षा छह की छात्रा अंशिका गुप्ता, गुंजन विहार कालोनी निवासी कक्षा पांच का छात्र पियूष यादव व उसका भाई कक्षा तीन का छात्र निखिल यादव अस्पताल में भर्ती हैं। 

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से जानकारी ली। घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने फोर्स के साथ मौके पर जांच की। मौके पर बारूद जैसी गंध आ रही थी। वहीं सेप्टिक टैंक फटने की भी आशंका जताई गई। धमाके के कारणों को तलाशा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने